राजपुर विधायक खजान दास ने देहरादून के करनपुर क्षेत्र के गुरूद्वारा रोड स्थित सेवक आश्रम रोड, पाइन हाल स्कूल वाली गली के आन्तरिक मार्गों मे क्षतिग्रस्त नालियों के निर्माण और स्लैब कवरिंग कार्यों को लेकर 283.79 लाख रुपए से अधिक की सौगात दी जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। गौरतलब है क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से आन्तरिक मार्गो के सुधारीकरण की मांग की जा रही थी जिसका जनहित में तत्काल संज्ञान लेते हुये विधायक खजान दास ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के सुधारीकरण को लेकर शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए, जिस पर विधायक द्वारा जनहित में शासन से तुरन्त रुपए 283.79 लाख रुपए की स्वीकृति दिलाते हुये निर्माण कार्य का शुभारंभ कर जनमानस की समस्याओं का समाधान किया।
खजान दास ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माण कार्य हर हाल में तय समय अवधि में पूरे किए जाएं और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी न हो। वहीं उनका कहना है कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबधित अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। विधायक खजान दास ने कहा कि भाजपा सरकार की जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर स्पष्ट नीति है और प्रदेश के युवा यशस्वी मुख्यमंन्त्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के विकास के लिए एक विजन के रूप में काम कर रहे है और सदैव विकास कार्यों पर पैनी नज़र रखते हैं। उन्होने यह भी कहा कि अधिकारी यह गलतफहमी न पाले कि उनके ऊपर कोई नजर नहीं रखता है, मुख्यमंत्री स्वंय समय-समय पर क्षेत्र की हर एक निर्माणाधीन योजनाओं की गुणवत्ता और क्षेत्र में अन्य समस्याओं की जानकारी लेते रहते हैं।
खजान दास का कहना है कि मुख्यमंत्री की त्वरित कार्यशैली का ही असर है कि आज हर एक विकास कार्य समय अवधि में पूर्ण हो रहे हैं जिससे एक ओर सरकारी धन की बचत होती है तो वहीं दूसरी ओर जनमानस को समय पर तमाम विकास योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री धामी की स्पष्ट और पारदर्शी नीति का ही फल है कि आज तमाम विकास कार्यों को समय से स्वीकृतियां प्राप्त हो रही है और निर्माण कार्य में होने वाले अनावश्यक विलम्ब के कारण निर्माण कार्य की लागत मे होने वाली वृद्धि पर भी अंकुश लगा है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद रविकुमार (गोलू) पार्षद प्रतिनिधी वार्ड संख्या 14 सरदार राजन सिह, भाजपा से करनपुर मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ तमाम जनप्रतिनिधिगण और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।