देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों में से प्रमुख धाम माने जाने वाले केदारनाथ धाम में इस साल की चारधाम यात्रा में अब तक लगभग 16 लाख 56 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है जो इस बार का नया रिकॉर्ड बना है। वहीं इस पर भाजपा से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तीर्थयात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है और इसी वजह से चारधाम यात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शासन में सबसे ख़राब चारधाम यात्रा व्यवस्था वर्ष 2025 में देखने को मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे यात्रा मार्ग में अव्यवस्थाओं का बोलबाला था और इस बार सबसे ज़्यादा श्रद्धालुओं की मौत हुई है जिसका सरकार को आंकड़ा जारी करना चाहिए।

