सहकार से समृद्धि के विज़न को साकार कर रहा उत्तराखंड : सुबोध उनियाल

आज श्रीनगर (गढ़वाल) में उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित “सहकारिता मेला 2025” में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी के साथ कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी ने सहभागिता की।इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि माननीय केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के “सहकार से समृद्धि” के विज़न को साकार करने के लिए उत्तराखंड सरकार सतत प्रयासरत है। राज्य में सहकारिता आंदोलन के माध्यम से महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, कृषि आधारित सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण, तथा हर ब्लॉक में सहकारी बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार जैसे कार्यों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली है।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री सुबोध उनियाल एवं डॉ० धन सिंह रावत ने सहकारिता पर आधारित प्रदर्शनी एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया, साथ ही जिला सहकारी बैंकों के उपभोक्ताओं को चेक वितरण भी किया।मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सहकारिता आज केवल एक विभाग नहीं, बल्कि ग्राम-ग्राम तक आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने का सशक्त माध्यम बन चुकी है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सहकारिता के माध्यम से हर नागरिक को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email