2 अक्टूबर 1994 को हुए रामपुर तिराहे कांड में वीरगति को प्राप्त हुए राज्य आंदोलनकारियों की याद में सरकार रामपुर में संग्रहालय बनाने पर काम करेगी जिसे लेकर राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद के राज्य मंत्री सुभाष बर्थवाल ने उत्तराखंड के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। वहीं इस पर सुभाष बर्धवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामपुर तिराहे के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर घोषणा कर दी है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही वहां पर भव्य स्मारक और संग्रहालय बनाने के लिए सरकार द्वारा बजट जारी किया जायेगा। वहीं इसके साथ संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इसके लिए हम मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि वो एक रिवॉल्विंग फंड बना दें ताकि स्मारक के निर्माण के लिए खर्चा चल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उस समय के कुछ दस्तावेज़ हम इकट्ठा कर पाएं तो उनके जरिए हम सबको आंदोलनकारियों के संघर्ष के बारे में पता चल पाएगा।

