कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ जन जागरण अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग ने चार अक्टूबर से जन जागरण रथ यात्रा की शुरुआत की थी जिसका उद्देश्य जनता को इस योजना के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना है। कांग्रेस वरिष्ठ प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के सुरक्षा बलों के मनोबल को कमजोर करने वाली योजना है। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीर सैनिकों को चार साल बाद रिटायर कर दिया जाएगा, उन्हें न तो शहीद का दर्जा मिलेगा और न ही पेंशन या रेगुलर सैनिकों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस इस योजना को देश के युवाओं और सैनिकों के भविष्य के लिए घातक मानती है।उन्होंने बताया कि रथ यात्रा का पहला चरण गढ़वाल क्षेत्र में पूरा किया गया, जिसमें जनसभाओं, गोष्ठियों और हस्ताक्षर अभियानों के माध्यम से लोगों को इस योजना के खिलाफ जागरूक किया गया। यात्रा का दूसरा चरण जल्द कुमाऊं में शुरू होगा।धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एलान किया है कि यदि आगामी चुनावों में उसकी सरकार बनती है तो अग्निपथ योजना को समाप्त कर पूर्व की तरह रेगुलर भर्ती प्रणाली को फिर से लागू किया जाएगा।
अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस की जन जागरण रथ यात्रा का पहला चरण हुआ खत्म, दूसरा चरण कुमाऊं से होगा शुरू
