भाजपा से राजपुर विधायक खजान दास ने छात्रहित में लिए गए परीक्षा निरस्ती के निर्णय पर संतुष्टि जताई है। उन्होंने दोबारा परीक्षा की इस साहसिक पहल के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विगत 4 वर्षों में रिकॉर्ड 25 हजार से अधिक सरकारी नियुक्तियां हुई, लेकिन एक पर भी उंगली नहीं उठी। ऐसे में जब स्नातक परीक्षा में नकल की एक घटना सामने आई तो तत्काल एसआईटी और फिर सीबीआई जांच की घोषणा की गई। अब परीक्षा निरस्त करने के निर्णय से हमारी सरकार की मंशा पुनः स्पष्ट हुई है कि युवाओं के भविष्य से जुड़ी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, ईमानदार, व्यवस्थित होने के साथ शंकाविहीन हो, इसीलिए नियुक्ति प्रक्रिया और इसमें सफल युवाओं की योग्यता को लेकर कोई भी उंगली न उठे, परीक्षा निरस्त की गई हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य निर्माण से अब तक की सर्वाधिक नौकरियां दी और अब सीबीआई जांच एवं परीक्षा रद्द की घोषणा, सब कुछ युवाओं की बेहतरी के लिए किया है। हमारी पार्टी और सरकार के लिए छात्र हित और उनकी भावनाओं से अधिक कुछ नहीं हो सकता है।