केंद्र–राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से टिहरी पर्यटन को मिल रही नई दिशा : सुबोध उनियाल

टिहरी गढ़वाल में टीएचडीसी द्वारा आयोजित इंटरनेशनल प्रेसीडेंट कप-2025 और चौथे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025 का समापन समारोह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल के साथ अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी गणों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कहा कि यह आयोजन टिहरी झील की अंतरराष्ट्रीय क्षमता को सिद्ध करने वाला महत्वपूर्ण अवसर है और उत्तराखंड को वैश्विक एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।

सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह दृष्टि और दिशा-निर्देशों के कारण टिहरी झील के साथ प्रदेश के अनेक पर्यटन स्थल विश्व के मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं। केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन से टिहरी झील ने बीते वर्षों में कई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की सफल मेजबानी की है और ‘टिहरी लेक फेस्टिवल’ जैसे कार्यक्रमों ने टिहरी को एक उभरते हुए पर्यटन, खेल और साहसिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में स्थापित किया है।

इस दौरान टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय, देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह और जिला अध्यक्ष उदय सिंह रावत के साथ अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email