अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में हुई जनसुनवाई, 11 शिकायतों पर अध्यक्ष ने दिए तत्काल निर्देश

देहरादून के उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई की गई। आयोग में देहरादून से शिकायतकर्ता इमाम अली, वासुदेव कुशवाहा, संजीव चौहान,मुस्ताक आलम तो टिहरी गढ़वाल से संतोष देवी, मनवीर सिंह, ईशम सिंह, कुंवर सिंह नेगी, नन्दिनी गुंसाई की शिकायतें सुनी गई। वहीं उधम सिंह नगर जनपद से शहनाज, नैनीताल से देवेन्द्र कुमार, आदि के शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई की गई। सुनवाई में आयोग द्वारा सबसे पहले शिकायतकर्ताओं का पक्ष सुना गया जिसमें देहरादून के इनाम अली के शिकायती प्रकरण पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलसचिव उपस्थित रहे। सुनवाई में अध्यक्ष द्वारा प्रकरण का निस्तारण 15 दिन के अन्दर करने को लेकर सचिव को निर्देश दिए गए।

वहीं देहरादून से वासुदेव कुशवाहा के एसजीएचएस कटौती से संबंधित प्रकरण पर आयोग अध्यक्ष द्वारा शिकायतकर्ता की उम्र और वरिष्ठ नागरिक होने के कारण प्रकरण के निस्तारण के संबंध में आयोग में उपस्थित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के निदेशक की प्रतिनिधि दीपिका शर्मा और राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के प्रतिनिधि अभिषेक, कोषागार एवं वित्त सेवाएं, उत्तराखण्ड के प्रतिनिधि मुकेश डिमरी, उपकोषाधिकारी को निर्देश दिए गए कि इस प्रकरण में संयुक्त बैठक करते हुए प्रकरण को प्राथमिकता पर 15 दिन के अन्दर निस्तारित कर आयोग को अवगत कराए।

वहीं संतोष देवी के शिकायती प्रकरण पर सुनवाई करते हुए अध्यक्ष द्वारा उधमसिंह नगर के शिक्षा विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधियों के संतोषजनक उत्तर न देने पर जनपद उधमसिंहनगर के जिला शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिए गए कि प्रकरण पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई कर 15 दिनों के अंदर आयोग को अवगत कराएं और आगामी तिथियों में इस प्रकरण को लेकर विभाग के किसी सक्षम अधिकारी को ही सुनवाई के लिए नामित करें जिससे शिकायतकर्ता के प्रकरण का निस्तारण जल्दी किया जा सके।

टिहरी गढ़वाल जनपद की नन्दिनी गुसाई के प्रकरण में देहरादून जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि विकासनगर के विनोद कुमार उपजिलाधिकारी और राजस्व उपनिरीक्षक विशाल कुमार की समयांतर्गत कार्रवाई से अध्यक्ष द्वारा संतोष जाहिर किया गया। वहीं देहरादून के मुस्ताक आलम के शिकायती प्रकरण पर अध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए गए और उधम सिंह नगर की शहनाज और नैनीताल के देवेन्द्र कुमार सैनी की शिकायत का अध्यक्ष द्वारा सुनवाई के दौरान प्रकरण का तत्काल निस्तारण कर दिया गया।

सुनवाई के दौरान आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी के साथ आयोग के सचिव गोरधन सिंह, सदस्य विनोद नाथ, सतीश पाल, महेन्द्र कुमार वर्मा, शहज़ाद अहमद, राकेश उनियाल, प्रहलाद चौधरी, चमन लाल चौधरी और कार्मिक मोहित, गोपाल, विजयलक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email