देहरादून के ओबीसी आयोग में हुई जनसुनवाई के दौरान एक शिकायतकर्ता के एस.जी.एच.एस कटौती के मामले पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक या उनका कोई प्रतिनिधि जनसुनवाई में मौजूद रहे। वहीं इसके साथ इस मामले पर उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक या अन्य सक्षम अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ जिस पर ओबीसी आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी ने नाराज़गी जताई है। वहीं इस पर ओबीसी आयोग के सचिव गोरधन सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता का कहना है कि उनका एस.जी.एच.एस का कार्ड नहीं बना है और उसके बावजूद कटौती की गई है जिस पर आयोग अध्यक्ष ने उद्यान विभाग को तत्काल मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग को इस संबंध में आयोग को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

