देहरादून के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने कुठाल गेट और सांई मंदिर जंक्शन क्षेत्र में सौंदर्यीकरण एवं सड़क चौड़ीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। यह महत्वपूर्ण परियोजनाएँ देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड और ज़िला प्रशासन देहरादून द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण की गई हैं जिनका उद्देश्य शहर की मूलभूत संरचना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ उत्तराखंड की समृद्ध लोक-संस्कृति को आधुनिक स्वरूप में संरक्षित एवं संवर्धित करना है। इस अवसर पर सुबोध उनियाल ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि स्थानीय सांस्कृतिक पहचान को भी नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आधुनिक शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत—दोनों को संतुलित रूप से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसदनरेश बंसल के साथ अनेक सम्मानित जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों, इंजीनियरों और स्थानीय नागरिकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि ये परियोजनाएँ शहर के सौंदर्य तथा सुविधा दोनों को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएँगी।




