रुद्रप्रयाग जनपद से भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्तवाल की माताजी के निधन पर रुद्रप्रयाद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सतेंद्र बर्तवाल के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और बर्तवाल परिवार को ढांढस बंधाया। बता दें कि प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा आपदा बैठक को लेकर जनपद दौरे पर रुद्रप्रयाग आए हुए थे। इस दौरान सतेंद्र बर्तवाल की माताजी के निधन का समाचार सुनने पर वह उनके आवास पर पहुंचे। इस बीच सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है क्योंकि मां की छत्रछाया हमेशा बच्चों पर बनी रहती है और आज वो छत्रछाया हट गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैने उन्हें हौसला बनाए रखने के लिए कहा है और यदि पार्टी की तरफ से किसी सहायता की आवश्यकता हो तो हम सब उनके साथ हैं।
वहीं इस बीच केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा केदारनाथ सतेंद्र बर्तवाल की माताजी की दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस दौरान रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी , जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत सुमन तिवारी और पार्टी के पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
