राजधानी देहरादून के मधुबन होटल में फिक्की फ्लो संस्था द्वारा दो दिवसीय फ्लो ट्रेड फेयर और बाज़ार की शुरुआत आज से हो चुकी है जिसके पहले दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई और उन्होंने इस ट्रेड फेयर का शुभारंभ किया। इस बीच फिक्की फ्लो की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने कहा कि फिक्की फ्लो महिला उद्यमियों का एक संगठन है और इसके माध्यम से कई महिलाएं अपनी कारीगरी से अलग-अलग प्रकार का सामान बना रही है जिससे उन्हें रोज़गार मिल रहा है। वहीं इसके साथ मुख्यमंत्री धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने कहा कि फिक्की फ्लो हमारे प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफॉर्म है और सरकार के अलावा विभिन्न संस्थाएं भी इन महिलाओं को सहयोग कर रही हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में राज्य मंत्री (उद्यमिता) श्री विनोद उनियाल, राज्य मंत्री (संस्कृति विभाग) श्रीमती मधु भट्ट, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रुचि भट्ट, एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दो दिवसीय यह आयोजन महिला उद्यमियों, शिल्पकारों और स्थानीय व्यवसायों को एक साझा मंच प्रदान करता है, जहाँ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और कला परंपरा का उत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।“आर्टिजन हाट” में देशभर से आए लगभग 20 राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध शिल्पकारों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। इनमें पद्मश्री सम्मानित कलाकार तथा यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त शिल्पकार भी शामिल हैं। मेले में आभूषण, जीवनशैली उत्पाद, हस्तशिल्प, गृह सज्जा, फर्निशिंग, फैशन और अन्य क्षेत्रों से जुड़े विशेष स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।पूरा दिन कठपुतली मेकिंग, पेपर कटिंग जैसी वर्कशॉप्स भी आयोजित की गईं, जिनमें राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पकारों ने अपने संस्कृति और धरोहर को साझा करते हुए प्रतिभागियों को अपनी कला से रूबरू कराया और उन्हें पारंपरिक शिल्प तकनीकों की बारीकियाँ सिखाईं।

