मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उत्तराखंड में रेल सेवाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री की मांग पर रेलमंत्री ने कहा कि देहरादून व हरिद्वार रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। वहीं ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को पूरी तरह बंद कर योग नगरी रेलवे स्टेशन से ही ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में तीन बार किए जाने पर भी रेलमंत्री ने सहमति दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उत्तराखंड में रेल सेवाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण कार्य का पूरा व्ययभार केंद्र सरकार वहन करे।