राजधानी देहरादून के उत्तराखण्ड अन्य पिछड़़ा वर्ग आयोग कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी ने विभिन्न प्रकरणों पर सनवाई की। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल और उधमसिंहनगर जनपद से जुड़े मामलों से कुल 10 शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई की गई। सुनवाई में आयोग द्वारा सभी शिकायतकर्ताओं का पक्ष सुना गया। देहरादून जनपद से शिकायतकर्ता सरोज कुमार के सामान वापस दिलाए जाने संबंधी शिकायती प्रकरण पर देहरादून के एसएसपी की ओर से अपर उप निरीक्षक उपस्थित रहे। सुनवाई में अध्यक्ष संजय नेगी द्वारा अपर उप निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि 15 दिन के भीतर शिकायतकर्ता का सामान वापस दिलाए जाने के संबंध में गहनता से जांच करें ताकि शिकायतकर्ता को उसका सामान वापस प्राप्त हो सके।
देहरादून के वासुदेव कुशवाहा के एस.जी.एच.एस कटौती से संबंधित प्रकरण पर निदेशक राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण सुनवाई में उपस्थित नहीं रहे और न ही उनकी ओर से कोई प्रतिनिधि उपस्थित रहा। इस संबंध में अध्यक्ष संजय नेगी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उत्तराखण्ड की ओर से सुनवाई में आयोग के समक्ष सक्षम अधिकारी न भेजने पर संजय नेगी द्वारा रोष व्यक्त किया गया है। अन्य सभी प्रकरणों पर विभाग की ओर से उपस्थित प्रतिनिधियों को अध्यक्ष द्वारा प्रकरण का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
सुनवाई में आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी साथ आयोग के सचिव गोरधन सिंह, सदस्य विनोद नाथ, सतीश पाल, महेन्द्र कमार वर्मा, मोहब्बत सिंह नेगी, शहज़ाद अहमद, राकेश उनियाल और आयोग के कार्मिक मोहित, माया कन्नौजिया, गोपाल चंद, विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित रहें।

