कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज राजपुर में पंजाबी बिरादरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित दीपावली उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है। मंत्री जोशी ने उपस्थित जनसमूह को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज की एकता और सहयोग से ही देश और राज्य प्रगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। मंत्री जोशी ने पंजाबी बिरादरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में दिए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इस अवसर पर अध्यक्ष हरीश जौहर, सचिव उपासना शर्मा, कोषाध्यक्ष जगदीश कालरा, संजय नौटियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

