आत्मनिर्भर अभियान में लोकल से ग्लोबल की यात्रा में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान सुनिश्चित करेगी भाजपा : चौहान

भाजपा लोकल से ग्लोबल बनने की यात्रा में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान सुनिश्चित करने के लिए आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के दूसरा चरण में पहुंच गई है जिसमें आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पदयात्रा, घर-घर संपर्क, महिला युवा उद्यमी सम्मेलन, स्वदेशी मेला, सेमिनार एवं विभिन्न प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम जनसहभागिता के व्यापक स्वरूप मंडल स्तर तक संपन्न किए जाएंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक होने वाले इस अभियान के क्रम में 15 अक्टूबर तक सभी विधानसभा स्तर पर सम्मेलन संपन्न कराए जाएंगे जिसमें जीएसटी बचत महोत्सव, आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन के साथ मोदी सरकार की उपलब्धियां योजनाओं पर विस्तार चर्चा की जाएगी। इन तमाम कार्यक्रमों में समाज के प्रोफेशनल्स और व्यापारी संगठनों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर सभी से स्वदेशी संकल्प दिलवाकर उसके प्रपत्र को भी भरवाया जाएगा। इसके बाद 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक मंडल सम्मेलन में स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को आमंत्रित कर उनके उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही 16 से 30 नवंबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन जिसमें स्थानीय महिला एवं युवा समूह को जोड़कर उन्हें योजनाओं की जानकारी से सशक्त बनने को प्रेरित किया जाएगा। इसी क्रम में 1 से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर छोटी दुकानदार एवं स्थानीय कारीगर सम्मेलन आयोजित कर, उन्हें आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का आग्रह किया जाएगा।

इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में 1 से 30 नवंबर तक स्वदेशी आधारित रीलस, भाषण, क्विज और निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं और छात्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद 1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क अभियान चलाकर, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प संदेश घर-घर पहुंचा जाएगा।

उन्होंने बताया इन तमाम कार्यक्रमों में आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी के साथ मोदी सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं की चर्चा की जाएगी। प्रत्येक कार्यक्रम के अंत में स्वदेशी का संकल्प सामूहिक रूप से करवाकर उसके प्रपत्र को भी भरवाया जायेगा ताकि लोकल से ग्लोबल की यात्रा में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान दर्ज हो सके। इन गतिविधियों में अभियान से संबंधित ब्रांडिंग एवं स्टीकर हर घर और दुकान पर लगाए जायेंगे। अभियान के तहत होने वाली सभी गतिविधियों को सोशल मीडिया पर #GharGharSwadesji और #AtmanirbharBharat के साथ साझा किया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email