अटल बिहारी वाजपई की जयंती भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर रुद्रप्रयाग के भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट की अध्क्षता में कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपई के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम सभी मंडल मुख्यालयों के साथ-साथ प्रत्येक बूथ पर किया गया। इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय में रुद्रप्रयाग विधानसभा द्वारा अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर स्मृति सम्मेलन के माध्यम से अटल जी के अखंड राष्ट्रवाद, लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन और सर्वसमावेशी विकास की सोच पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश ने सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प के साथ नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा रहा है।

स्मृति सम्मेलन में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल ने कहा कि 21वीं सदी में भारत की सदी बनाने का अटल जी का सपना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीति, दृढ़ संकल्प और सक्षम नेतृत्व में साकार हो रहा है।

वही केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने गुप्तकाशी मंडल में उन के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि वाजपेयी जी कुशल प्रशासक, ओजस्वी वक्ता तथा दूरदृष्टा नेता थे, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण को नई दिशा प्रदान की। उन्होंने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन सुशासन, संवेदनशीलता एवं सर्वसमावेशी विकास के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाकर लोकहित को सर्वोपरि रखा।

जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर कहा कि सुशासन के साथ विकास का जो मूल मंत्र उन्होंने स्थापित किया, वह भाजपा की सभी सरकारों के लिए मार्गदर्शन और दिशा निर्देशिका का काम कर रहा है। स्वयं पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भी उनकी नीतियों का अनुशरण करते हुए विकसित भारत निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। उनका व्यक्तिगत जीवन, पार्टी के लिए श्रेष्ठ कार्यकर्ता और जागरूक नागरिक निर्माण का प्रेरणादायक मानदंड है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा का अटल स्मृति सम्मेलन 28 दिसंबर को होगा।

इस दौरान अटल स्मृति सम्मेलन एवं विभिन्न मंडलों में जिला महामंत्री अरुण चमोली, राय सिंह राणा,अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम कठेत, राज्य मंत्री विजय कप्रवान,चंडी प्रसाद भट्ट, ऐश्वर्या रावत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत रितु नेगी, जिला उपाध्यक्ष विनोद देवशाली, भूपेंद्र भंडारी मोर्चा के अध्यक्ष सुमन जमलोकी,आशीष कंडारी, सतीश गोस्वामी,यशवीर चौहान, हर्ष लाल, मुकीम अहमद तथा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रावत सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष, जिलों व मंडलों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email