वोट चोरी के खिलाफ 15 नवंबर से कांग्रेस पार्टी की तरफ से शुरू हुए हस्ताक्षर अभियान को समाप्त होने में अब दो दिन का समय रह गया है। इसी कड़ी में राजधानी देहरादून के जीएमएस रोड में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पूर्व मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हस्ताक्षर कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। वहीं इस बीच कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि जिस तरह भाजपा ने वोटों की चोरी कर अपनी सरकार बनाई है उससे आम आदमी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि खुद को सत्ता में लाने के लिए भाजपा ने वोटों की चोरी की है और इस खुलासे से निश्चित रूप में उत्तराखंड में 2027 को जनता कांग्रेस को वोट देगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी।

