पिथौरागढ़ जनपद के अंतर्गत बदहाल सड़क व्यवस्था पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र की सड़कें अच्छी रहनी चाहिए। पिथौरागढ़ तक तब भी सड़कें ठीक हैं लेकिन धारचूला से आगे और मुनस्यारी से भी आगे, चाहे मदकोट वाली सड़क को लीजिए या आप जो है बग्डवार से मिलम को मिलाने वाली सड़क है उस सड़क की स्थिति को देखिये, खाली सड़क जैसी खोद दी गई है। बाकी सड़क जैसा कुछ है नहीं तो यह सीमांत क्षेत्रों में अच्छी कनेक्टिविटी की बात बहुत दिनों से कह रहे हैं, वाइब्रेंट विलेज की बात कही जा रही है, इन गांवों को फर्स्ट विलेज कहा जा रहा है। लेकिन लोग हमसे कह रहे हैं कि हम तो लास्ट से भी बेकार हैं और हमारे केंद्रीय सड़क परिवहन के राज्यमंत्री हैं, यहां के सांसद हैं, मैं समझता हूं शायद ये सड़कें उनके संज्ञान में नहीं आई।
खराब सड़क व्यवस्था अल्मोड़ा सांसद के संज्ञान में नहीं है : हरीश रावत
