गोर्खा दशै-दिवाली सांस्कृतिक महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित महेंद्र ग्राउंड में वीर गोर्खा कल्याण समिति देहरादून द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गोर्खा दशै-दिवाली सांस्कृतिक महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025 के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों और गोरखा सैनिकों को भी सम्मानित किया। महोत्सव में मेघालय, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, असम सहित गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी एवं नेपाली संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गोर्खाली समाज के पारंपरिक खानपान और पहनावे की झलक भी देखने को मिली। हर वर्ष की भांति इस बार भी देशभक्ति, गढ़वाली, कुमाऊनी एवं नेपाली संस्कृति का अद्भुत संगम इस आयोजन में नजर आया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के गोर्खाली समाज की लोक संस्कृति और पहनावा आज भी अपनी मौलिकता और सशक्त परंपराओं को जीवंत रखे हुए हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि भारतीय सेना में गोर्खाली समाज का योगदान अत्यंत गौरवपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी सांस्कृतिक विरासत से होती है और वीर गोर्खा कल्याण समिति इस विरासत को संरक्षित रखने का उत्कृष्ट कार्य कर रही है।

उन्होंने गोर्खाली समाज से मिले स्नेह और सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए आयोजन की सफलता पर समिति के पदाधिकारियों और सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर अतुल कटियार, समिति के अध्यक्ष कमल थापा, संरक्षक ई. मेख बहादुर थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तामाड, कोषाध्यक्ष टेकु थापा, सचिव देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दीवान, सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरूगं, सदस्य यामु राना, सोना शाही, पूरन थापा, बुद्धेश राई एवं बबिता गुरुंग सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email