वोट चोरी के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लगातार अपना आक्रोश व्यक्त कर रही है जिसके चलते आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी देहरादून के राज्य निर्वाचन आयोग का घेराव कर ज़ोरदार नारेबाज़ी की। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूरे देश में यह दूसरा मामला है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने वोट चोरी पकड़ी है और उत्तराखंड को कलंकित करने वाले राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार अभी भी अपने पद पर विराजमान हैं जिसे देखते हुए हमने राज्य निर्वाचन आयोग का घेराव किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी राज्य सरकार से मांग है कि वो सुशील कुमार को बर्खास्त करे क्योंकि उत्तराखंड के अंदर वोट चोरी अब साबित हो चुकी है।
