विश्व मानक दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून के नींबूवाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस बीच भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक सौरभ तिवारी ने कहा कि आई.एस.ओ, आई.ई.सी और आई.डी.ई.ओ नामक मानकीकरण संस्थानों ने सम्मिलित होकर वर्ष 1970 से विश्व मानक दिवस मनाना शुरू किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इन संस्थानों ने यह संदेश दिया कि जो लोग मानक निर्धारण में अपना योगदान दिया है उनकी याद में यह दिन मनाया जाए और यह दिन साल के 365 दिन मनाया जाना चाहिए।


