प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जनपद स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रुद्रप्रयाग जनपद के भ्रमण पर पहुंचे प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रविवार को आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों और आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए आपदा के समय विभागीय स्तर पर किए गए कार्यों की सराहना की। साथ ही अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए। जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बीते मानसून सत्र की अवधि में जनपद में हुई क्षति का विभागवार जायजा लिया। उन्होंने जनपद में प्रभावित सड़कों के अलावा सिंचाई नहरों, पेयजल योजनाओं, स्वास्थ्य व अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मानसून सत्र में आपदा के दौरान अधिकारियों की कार्यकुशलता व तत्परता की सराहना भी की।

उन्होंने अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि जिन योजनाओं के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं उन पर स्थानीय विधायकों से लगातार संपर्क कर योजना को स्वीकृत कराने का भरसक प्रयास किया जाए। कहा कि आपदा से प्रभावित अथवा पीड़ितों को मानकों के अनुरूप यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ ही मानवता का भी परिचय दिया जाना आवश्यक है। हर आपदा पीड़ित को आवश्यता के अनुसार लाभान्वित करना ध्येय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के आपसी समन्वय के साथ कार्य करने से ही योजनाओं को वास्तव में धरातल पर उतारा जा सकता है। इससे पूर्व उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग की क्षतिग्रस्त सड़कों का जायजा लिया। लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ की मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग सहित मक्कू मोटर मार्ग व लोनिवि रुद्रप्रयाग की बिजराकोट मोटर मार्ग का कार्य यथाशीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए।

वहीं इस बीच रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि पी.एम.जी.एस.वाई के तहत ऐसे बहुत से मोटर मार्ग हैं जो बनकर तैयार तो हैं लेकिन पुल निर्माण का कार्य ब्रिज एंड रूफ एजेंसी को देने से मोटर मार्ग उपयोग में नहीं आ पाए हैं जिसकी वजह से उस पुल निर्माण एजेंसी के द्वारा पुल निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है। वहीं उन्होंने जवाड़ी-बाईपास, सिरोहबगड़ को लेकर भी अधिकारियों को सुझाव दिया कि आगामी यात्रा के दृष्टिगत सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर जल्द ही सुरक्षित पुर्निर्माण कार्य किया जाना आवश्यक है। केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने आपदा के बाद क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों के निर्माण व जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने को कहा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम कठैत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भारत भूषण भट्ट, प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रामप्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, परियोजना निदेशक विमल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, सिंचाई खुशवंत सिंह चौहान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली सहित अन्य विभागीय अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email