21 सितंबर को हुई उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पटवारी लेखपाल परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले पर एकल जांच आयोग ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है जिसके बाद अब इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। इस बात को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने कहा कि शासन के माध्यम से एकल जांच आयोग की आख्या हमें प्राप्त हो चुकी है और अब जनता की मांग को देखते हुए हमें लगा कि इस परीक्षा को अब निरस्त कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अब 3 महीनों के अंतर्गत इस परीक्षा को फिर से आयोजित कराने का हमारा प्रयास होगा।
