राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आरएसएस द्वारा देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके चलते हाल ही में देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहीं इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के छात्रों को भी हिस्सा लेने के लिए कहा गया जिस पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि आरएसएस की देश की आज़ादी और प्रगति में क्या भूमिका रही है जो आरएसएस ये कार्यक्रम आयोजित कर रही है जबकि आरएसएस और भाजपा सरकारी शैक्षणिक संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक तुष्टिकरण की विचारधारा को स्कूल और कॉलेजों में थोपा है तो कांग्रेस को उस पर जवाब देना चाहिए।
