मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र व राज्य सरकार पर वोट चोरी के आरोप लगा रही है जिसे लेकर अगले दिन से महिला कांग्रेस प्रदेश भर में वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस बात पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा देश भर में वोट चोरी से अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है और इसी तरह बिहार में भाजपा ने वोटों की चोरी कर 23 लाख महिलाओं का नाम मतदान सूची से हटा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि देश भर में कांग्रेस पार्टी का वोट चोरी अभियान 15 सितंबर से शुरू हो गया है और अब अगले दिन से महिला कांग्रेस उत्तराखंड में इस अभियान को शुरू करने जा रही है जिसमें हम प्रदेश की हर लोकसभा से कुल पचास हज़ार ऐसे लोग जिनके वोट चोरी हुए हैं उन तक पहुंचकर उनके हस्ताक्षर लेने का लक्ष्य रखा गया है जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुनीता विद्यार्थी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उत्तराखंड में इस अभियान की कोई आवश्यकता नहीं है जबकि खुद कांग्रेस के नेता वोट चोरी करवा रहे हैं और अगर वो जनता के बीच में काम करेंगे तो मतदाता उनका साथ देंगे और इसी वजह से भाजपा लगातार अनेक परिवारों के साथ जुड़कर उन्हें योजना का लाभ दिला रही है।
कल से महिला कांग्रेस शुरू करेगी वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान.
