उत्तराखंड पावर कारपोरेशन विद्युत वितरण प्रणाली को अधिक सशक्त, पारदर्शी व तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के लिए काम कर रहा है। यूपीसीएल ने विद्युत वितरण प्रणाली के साथ परिचालन व व्यवसायिक दक्षता में सुधार के लिए अहम कदम उठाए हैं।
ऋषिकेश शहर में भूमिगत केबलिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया है। इससे बारिश, तूफान और अन्य प्राकृतिक कारणों से बिजली कटौती की घटनाओं Aमें कमी आएगी। भूमिगत केबलिंग से गंगा किनारे व मुख्य बाजार क्षेत्रों में शहर का सौंदर्य बढ़ेगा, साथ ही विद्युत व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। इसके अतिरिक्त भूमिगत केबलिंग से रखरखाव पर खर्च और समय दोनों की बचत होगी।