रुद्रप्रयाग के भाजपा जिला कार्यालय में सांसद खेल महोत्सव 2025 की जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान सांसद खेल महोत्सव के गढ़वाल संयोजक और पूर्व विधायक मुकेश कोहली ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे खेलो इंडिया अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 12 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक तीन चरणों में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्राम स्तर पर युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। इस से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव से खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने में मदद मिलेगी।
कार्यशाला में महोत्सव के सह संयोजक विपिन कैंथोला, रघुवीर सिंह बिष्ट और विक्रम कंडारी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य फिट इंडिया स्पोर्ट्स इंडिया एवं स्ट्रांग इंडिया के उद्देश्य को गांव गांव तक पहुंचाने के साथ ही स्थानीय पारंपरिक और लोक खेलों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की तैयारी के तहत,”सांसद खेल महोत्सव” जैसे कार्यक्रम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और देश की खेल प्रतिभा को निखारने में मदद कर रहे हैं, जो भारत की 2036ओलंपिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यशाला में केदारनाथ की विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य जमीनी स्तर पर होनहार खेल प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें आगे बढ़ने का मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करता है।
इस से पहले रुद्रप्रयाग से भाजपा के जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने कार्यशाला की अध्क्षता करते हुए सभी वक्ताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री अरुण चमोली और राय सिंह राणा ने किया।
कार्यशाला में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पूनम कठैत, उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रितु नेगी, पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ,ब्लॉक प्रमुख अगस्त्यमुनि श्रीमती भुवनेश्वरी देवी ,कनिष्ठ प्रमुख श्रीमती सविता भंडारी, जिल उपाध्यक्ष विनोद देवशाली ,पार्वती गोस्वामी, अनिल कोठियाल, रीना बिष्ट, जिला कोषाध्यक्ष कुलबीर रावत, जिला कार्यालय प्रभारी सुनिल नौटियाल, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, जिला मंत्री गौरव चौधरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप राणा, युवा मोर्चा गढ़वाल सह संयोजक विकास डिमरी,ओमप्रकाश बहुगुणा के साथ सभी मंडल अध्यक्ष जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

