उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अन्य पिछड़ा वर्ग की वार्षिक रिपोर्ट सौंपी और आयोग के कार्यों से अवगत कराया। संजय नेगी ने आयोग में योजित वादों और शिकायतों को शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने, समय से सुनवाई पूर्ण करने के साथ न्याय दिलवाने को लेकर आयोग द्वारा किए गए एक वर्ष के कार्य की जानकारी दी जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा बधाई दी गई। भेंट के दौरान आयोग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों और छात्रों के हित में किए गए प्रयासों से मुख्यमंत्री धामी को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री धामी ने आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी और पूर्व में दिए गए सुझावों और अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को शीघ्र लागू करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अन्य पिछड़ा वर्ग की तरफ से पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों के हितार्थ पर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही के लिए सीएम धामी से सादर अनुरोध किया गया जिससे अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सहायता की जा सके।
ओबीसी आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी द्वारा उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण बहुउददेशीय भवन के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया। संजय नेगी द्वारा अनुरोध किया गया कि गढ़वाल मण्डल के अंतर्गत राजधानी देहरादून में और कुमाऊं मंडल के अंतर्गत नैनीताल-हल्द्वानी में एक ओबीसी भवन का निर्माण कराया जाए जिसमें 25 महिला और 25 पुरुष के आने की क्षमता हो। संजय नेगी का कहना है कि यह भवन सभी सुविधाओं से व्यवस्थित होगा जिससे दूर से आने वाले व्यक्तियों को अपने आवश्यक कार्य से आने पर या किसी बीमारी का इलाज करवाने शहर आने पर, उनके रहने के लिए कम कीमतों पर उपलब्ध हो पाएगाl
ओबीसी आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की बेटियों की शादी के लिए 50,000 रुपए की अनुदान सहायता राशि का लाभ प्रदान किया जाए। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन छात्रों के लिए समूह ग, पीसीएस, आईएएस, आईपीएस, आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए परीक्षा से पूर्व निःशुल्क कोचिंग की सहायता प्रदान की जाए। इसके साथ संजय नेगी ने कक्षा 1 से 8 तक समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना का लाभ अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन छात्रों को दिए जाने का अनुरोध किया।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीघ्र ही इन आवश्यक कार्यों की स्वीकृति व कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l इस दौरान ओबीसी आयोग के सचिव गोरधन सिंह भी मौजूद रहे।
